Advertisement
नागपुर: महावितरण के नागपुर ग्रामीण मंडल की ओर से लॉटरी के माध्यम से 105 बेरोजगार इंजीनियरों को 9 करोड़ 22 लाख रुपए की नौकरियां दी गई है।
महावितरण द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग शाखा में डिग्री या डिप्लोमा वाले बेरोजगार इंजीनियरों को बिना किसी प्रतियोगिता के सीधे लॉटरी के माध्यम से 10 लाख रुपए तक की नौकरी दी जाती है। नागपुर ग्रामीण सर्कल कार्यालय की ओर से पंजीकृत 105 बेरोजगार अभियंताओं को 9 करोड़ 22 लाख रुपए दिए गए। नागपुर ग्रामीण मंडल के अधीक्षण अभियंता अविनाश सहारे की उपस्थिति में लॉटरी निकाली गई।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता (प्रशासन) राजेंद्र गिरी, वरिष्ठ प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) अतुल राउत, उप कार्यकारी अभियंता किशोर चौरागड़े एवं राम पराड़कर उपस्थित थे।