Published On : Fri, Feb 20th, 2015

अमरावती : दूकान बनाकर दे रोजगार

Advertisement


एमआइएम ने दिया धरना

MiM
अमरावती। मनपा अतर्गत सार्वजनिक जगह व चौक के फुटपाथ किनारे दूकाने बनाकर बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने की मांग करते आल इंडिया मजलीस इत्तेहादुल मुस्लेमीन (एमआइएम) ने मनपा के सामने राजकमल चौक पर धरना आंदोलन किया. एमआइएम के शहराध्यक्ष अ.नाजीम ने कहा कि शहर में बडे मात्रा में अतिक्रमण तोड़ा गया है. जिससे कई लोग बेरोजगार हुए है.

व्यवसाय ना होने से इन लोगों पर भुखमरी की नौबत आन पड़ी है. मनपा आयुक्त को इससे पहले भी ज्ञापन देकर सूचित किया गया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं किए जाने से ध्यान आकर्षण करने उक्त धरना आंदोलन किया है. गांधी चौक की तर्ज पर शहर के अन्य भागों में 5 बाय 5 की दूकान बनाकर देने की मांग की. इस समय बशीर पटेल, हारुण पटेल, राशीद अथर, मो.अकबर, रिजवान, एजाज काजी, नाजीम सूफी, मो.इकबाल, हिदायत खान, इकराम कुरैशी, अ.राजीक, शफीक राज, साकीब खान, रेहान खान, काशीफ अहमद, जकीमुल्ला, इकबाल खान, जुबेर बेग, शे.जफर, सै.शोएब, एजाज खान समेत अन्य थे.

Gold Rate
Monday 31March 2025
Gold 24 KT 90,500 /-
Gold 22 KT 84,200 /-
Silver / Kg 101,500 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement