5 कुओं का निर्माणकार्य शुरू
मलकापुर (बुलढाणा)। वाकोड़ी ग्रापं अंतर्गत आनेवाले नगरों में अधिक पानी की किल्लत है. विगत 4 वर्षो से यहां पानी के टैंकर से पानी आपूर्ति हो रहा है. इस क्षेत्र के गाडेगांव में नलगंगा नदी गई है. भूजल स्तर बढ़ाने के लिए जलयुक्त शिवार योजना अंतर्गत 5 कुओं के निर्माण कार्य के लिए 30 मई को शुरुवात की गई.
वाकोडी ग्रामपंचायत अंतर्गत विगत कुछ वर्षों से पिने के पानी की किल्लत है. 12 महीने इस क्षेत्र में टैंकर द्वारा पानी आपूर्ति किया जाता है. पिने के पानी का जलस्तर बढ़ाने के लिए नलगंगा नदी के क्षेत्र में 5 कुएं निर्माण करने की मांग समय-समय पर मनसे जिला उपाध्यक्ष तथा ग्रापं सदस्य गजानन ठोसर ने की थी. आखिर उक्त मांग मंजूर हुई है.
इसके अंतर्गत नलगंगा नदी के क्षेत्र में 5 कुओं के काम के लिए शुरुवात हो गई है. इस दौरान ग्रापं सदस्य उमेश डाके, नारायण पाचपोल, भीका पाचपोल आदि उपस्थित थे.