मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनसे मुलाकात करना सम्मान और सौभाग्य की बात है. 41 साल की अभिनेत्री ने ओबामा के साथ अपनी एक सेल्फी ट्वीट की. इसमें दोनों मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. ओबामा 4 अगस्त को 57 साल के हो गए.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “बराक ओबामा को जन्मदिन की बधाई. आपसे मिलना सौभाग्य और सम्मान की बात है.”
आपको बता दें कि इससे पहले मल्लिका ने साल 2011 में लॉस एंजेलिस में टी पार्टी के दौरान ओबामा से मुलाकात की थी. ‘ख्वाहिश’ और ‘मर्डर’ जैसी फिल्मों में बोल्ड अंदाज में नजर आ चुकीं अभिनेत्री को आखिरी बार साल 2015 की फिल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ में देखा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिका शेरावत फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीनत’ की तैयारियां कर रही हैं. इस मल्टी स्टारर फिल्म का निर्देशन सांदेश नायक करेंगे.
Belated happy birthday @BarackObama , meeting you was an honor & a privilege #obama #BarackObama #selfie pic.twitter.com/zph2OlSSgC
— Mallika Sherawat (@mallikasherawat) August 8, 2018