Advertisement
नागपुर: मंदार विनोद लिमसे ने जी.एच. रायसोनी लॉ स्कूल से एलएलबी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में डिस्टिंक्शन के साथ पूर्ण की. उनका सीपीजीए ८.१ रहा. इस उपलब्धि पर उन्हें कई लोगों ने बधाई दी है।
प्रथम श्रेणी में पास होकर कॉलेज और माता पिता का नाम रोशन किया. आगे वे अच्छा सफल वकील बनकर सेवा करना चाहते हैं.