मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी करने वाले एक मुख्य आरोपी का घर भीड़ ने फूंक दिया है. यह घटना चेकमाई इलाके की है. अचानक से आई भीड़ ने आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि आगे लगाने वाले लोगों में अधिकतर महिलाएं हैं. मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है. आपको बता दें कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी खुयरूम हेरादास को पुलिस ने गुरुवार को थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया था. अभी तक पुलिस इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी
हेरादास की उम्र 32 साल है. पुलिस ने उसकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरादास ही इस मामले में मुख्य आरोपी है. वायरल हुए इस वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
4 मई का है वायरल वीडियो
ITLF के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो कांगपोकपी जिले में 4 मई का है. इसमें महिलाओं को नग्न अवस्था में दर्शाया गया है. में पुरुषों की भीड़ पीड़ित महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ करते दिखाई दे रही है. वहीं पीड़ित महिलाएं बंधक बनी हुई हैं और लगातार मदद की गुहार लगा रही हैं. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने इस वीडियो को बनाने के बाद वायरल भी कर दिया है. इससे इन निर्दोष महिलाओं द्वारा झेली गई भयावह यातना कई गुना बढ़ गई.
शिकायत के अनुसार, मणिपुर में पहली बार हिंसा भड़कने के एक दिन बाद यानी 4 मई की दोपहर करीब 1 हजार लोग AK राइफल्स, SLR, इंसास और .303 राइफल्स जैसे हथियारों के साथ बी. फेनोम गांव में घुस गए थे. इस दौरान उन्होंने गांव में तोड़फोड़ की, संपत्तियां लूटीं और घरों को जला दिया. शिकायत के अनुसार, लोग जान बचाने के लिए भागने लगे. इस दौरान पांच लोग खुद को बचाने के लिए जंगल की ओर भाग गए. इनमें दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल थीं. उनमें 56 वर्षीय एक व्यक्ति, उसका 19 वर्षीय बेटा और 21 वर्षीय बेटी के अलावा 42 वर्षीय और 52 वर्षीय महिलाएं भी शामिल थीं.
CM ने दिए जांच के आदेश
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने आजतक को बताया कि सरकार ने उस वीडियो का स्वत: संज्ञान ले लिया है. जिसमें 2 महिलाओं को भीड़ द्वारा निर्वस्त्र कर घसीटते हुए दिखाया गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं. बी.फेनोम गांव के 65 साल के प्रमुख थांगबोई वैफेई द्वारा सैकुल पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भीड़ ने तीसरी महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया था.
दो पुरुषों की कर दी थी हत्या
जंगल में भागे हुए इन लोगों को नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन की एक टीम ने रेस्क्यू किया. हालांकि, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भीड़ ने नोंगपोक सेकमाई पुलिस स्टेशन से दो किलोमीटर दूर टूबू के पास से पुलिस टीम की कस्टडी से उन्हें छीन लिया. भीड़ ने 56 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी. इसके बाद तीनों महिलाओं को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया. फिर 21 वर्षीय महिला का गैंगरेप किया गया. इस दौरान जब युवती के छोटे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने उसकी भी हत्या कर दी. इस दौरान एक महिला परिचित लोगों की मदद से मौके से भागने में सफल रही. वहीं गैंगरेप के बाद दोनों महिलाओ को सड़क पर घुमाया गया.