नागपुर :- वाठोडा स्थित सिंबोसिस कॉलेज के कोरोनटाईन सेंटर में पिछले दो महीनों से निरंतर अपने घर-परिवार से दूर रहें कर अपनी सेवा दें रहें मनपा के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों का नेहरू नगर झोन सभापति तथा प्रभाग क्रं 26 की नगरसेविका सौं समिता ताई चकोले एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर अध्यक्ष राकेश गांधी, भाजपा पुर्व नागपुर के उपाध्यक्ष राजेंद्र चकोले के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसींग का ध्यान रखकर, सभी प्रकार के एतिहात बरतते हुए कोरोना योद्धाओं का पुष्पगुच्छ भेंट देकर सत्कार किया गया।
नेहरू नगर झोन सभापति तथा प्रभाग क्रं 26 की नगरसेविका सौं समिता ताई चकोले ने वाठोडा स्थित सिंबोसिस कॉलेज के कोरोनटाईन सेंटर में पिछले दो महीनों से मनपा के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों को उनके सेवा कार्यों के लिए धन्यवाद देते हुए कहा की कोविड-19 से जारी जंग में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र जी मोदी ने हर बार देश को संबोधित करते कहां है की कोरोना योद्धाओं को हर तरीके से सम्मान मिलना चाहिए एवं हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि वे अपने घर-परिवार से दूर रहकर हमारे लिए निरंतर अपनी सेवा दे रहे है सो इसलिए आज हम भी आप सभी का यह सम्मान करने जा रहें हैं और आप लोगों के सेवा कार्यों के सामने यह सम्मान हमारे तरफ से बहुत छोटा सा प्रयास है आप लोगों के प्रति हमारा आभार व्यक्त करने का।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना नागपुर अध्यक्ष राकेश गांधी ने मनपा के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारियों का सत्कार करते हुए सभी को उनके सेवा कार्यों के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा।
इस अवसर पर प्रमुखता से भाजपा प्रभाग क्रं 26 के वार्ड अध्यक्ष सुरेश बराई, रामशरण बनीया, सौं छाया गुजेंवार आदि भाजपा के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।