नागपुर: पारडी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो लोगों ने सोसायटी संचालक के साथ मिलकर प्लॉट बेचने के नाम पर करीब एक दर्जन लोगों से ठगी की। इस मामले में पुलिस ने रामदास डोमा अबोले (42) काप्सी निवासी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान साईबाबानगर, खरबी निवासी मनोहर लक्ष्मण पाटिल (52) और धनलक्ष्मी सोसाइटी, भंडारा रोड निवासी संजय पासु बोरकर (47) के रूप में हुई है।
पाटिल जय अनुसया मां हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष हैं, जबकि बोरकर प्रबंधक के रूप में काम करते हैं। 2014 में, मनोहर ने रामदास को दिघोरी में अपनी हाउसिंग सोसाइटी के लेआउट के बारे में बताया। आसान किश्तों में प्लॉट खरीद योजना की जानकारी दी। रामदास ने 10 हजार रुपए देकर प्लॉट बुक कराया। पाटिल और बोरकर को समय-समय पर 1.80 लाख का भुगतान किया गया।
रामदास ने क्षेत्र के नागरिकों और परिचितों को आसान किश्तों पर भूखंड प्राप्त करने की योजना के बारे में भी बताया था। इनमें से 11 ने प्लॉट भी बुक करा लिए।
पाटिल ने हफ्ता के जरिए सभी से कुल 25 लाख रुपए लिए। लेकिन उन्होंने रजिस्ट्रेशन करने से मना कर दिया। अंत में जब सब तंग आ गए और अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने साफ मना कर दिया। कई दिनों बाद भी प्लॉट दर्ज नहीं होने पर पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।