Published On : Fri, Nov 13th, 2020

यात्री न मिलने से नागपुर मंडल से चलने वाली कुछ ट्रेनें की गई रद्द

Advertisement

नागपुर- मध्य रेल, नागपुर मंडल से चलने वाली गाड़ी संख्या 07641 / 07642 काचीगुड़ा – नरखेड़ – काचीगुड़ा तथा गाड़ी संख्या 07639 / 07640 काचीगुड़ा – अकोला – काचीगुड़ा त्यौहार विशेष गाड़ी पर्याप्त मात्रा मे यात्री यात्रा न करने की वजह से यह विशेष गाड़ी रद्द की गई है.

गाड़ी क्रमांक 07641 काचीगुड़ा – नरखेड़ त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 23/10/2020 से 29/11/2020 कालावधी तक काचीगुड़ा से छूटने वाली त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 14/11/20 से रद्द की गई है

Gold Rate
Wednesday 15 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,400 /-
Gold 22 KT 72,900/-
Silver / Kg 89,700 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके साथ ही गाड़ी क्रमांक 07642 नरखेड़ – काचीगुड़ा त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 24/10/2020 से 30/11/2020 कालावधी तक नरखेड़ से छूटने वाली त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 15/11/20 से रद्द ,

गाड़ी क्रमांक 07639 काचीगुड़ा – अकोला त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 26/10/2020 से 23/11/2020 कालावधी तक काचीगुड़ा से छूटने वाली त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 16/11/20 से और गाड़ी क्रमांक 07640 अकोला – काचीगुड़ा त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 27/10/2020से 24/11/2020 कालावधी तक अकोला से छूटने वाली त्यौहार विशेष गाड़ी दिनांक 17/11/20 से रद्द की गई है .

Advertisement