Published On : Fri, Apr 24th, 2015

गड़चिरोली : पोलिंग पार्टी पर नक्सली हमला


गड़चिरोली।
सिरोंचा तहसील के कोपेला मतदान केंद्र से ईवीएम लेकर कड़े पुलिस बंदोबस्त में मुख्यालय लौट रहे पथक पर नक्सलियों ने गोलीबारी की. पुलिस ने जवाबी उत्तर दिया. नक्सली घने जंगल में भाग खड़े हुए. अतिसंवेदनशील और नक्सल प्रभावित कोपेला मतदान केंद्र पर दोपहर 3 बजे तक मतदान होने के बाद पोलिंग कर्मचारी कड़े सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम लेकर पैदल झिंगानुर स्थित बेस कैम्प की ओर निकले थे. इस दौरान कोपेला गांव समीप घने जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पथक पर अचानक गोलीबारी कर दी. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई

File Pic

File Pic

Advertisement