नागपुर: विवाहित होने के बावजूद एक पुरुष और महिला के बीच संबंध रखना दोनों के लिए भारी पड़ा। दोनों एक ही गाँव के थे और उनके बीच लंबे समय से संबंध था। पहले गाँव वालों ने दोनों को काफ़ी समझाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्हें सार्वजनिक तौर पर बेइज्जत करने के लिए गाँव भर में घुमाया गया।
घटना भंडारा जिले की पवनी तहसील के कोंढा गाँव की है। गाँव में रहने वाले रामकृष्ण कुरांजेकर का पड़ोस में ही रहने वाली महिला से अनैतिक संबंध थे। रामकृष्ण खुद शादीशुदा है और उसकी प्रेमिका भी दो बच्चों की माँ है।
दोनों के बीच लंबे समय से संबंध था। दोनों के बीच रिश्ते की सार्वजनिक चर्चा हो रही थी। पहले दो दोनों के परिवारों ने उन्हें समझाया लेकिन जब वो नहीं माने तो गाँव वालों ने एक सायकल रिक्शे में बैठाकर उन्हें गाँव भर में घुमाया।
इस घटना के बाद रामकृष्ण ने अपने परिवार के साथ कुल 8 लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस में मामला दर्ज कराया है।