हुसैनी वेलफेअर सोसाइटी का अभिनव उपक्रम
अकोला। हुसैन वेलफेअर सोसाइटी द्वारा आज स्थानीय आबासाहब खेडकर सभागृह में 32 मुस्लिम युगलों का सामूहिक निकाह पढवाया गया. उक्त सोसाइटी की ओर से अब तक दस वर्षो में 371 सामुहिक निकाह करवाए गए हैं. ऐसी जानकारी निकाह के दौरान प्रमुख आयोजक हाजी सज्जाद हुसेन ने दी. प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय आबासाहब खेडकर सभागृह परिसर में 32 जोडों का सामुहिक निकाह करवाया गया. आयोजकों की ओर से पिछले 9 साल से इस तरह की शादियां करवा कर गरीब तबके के विवाह योग्य युवक युवतियों को पारिवारिक बंधन में बांधा जाता रहा है. आज दसवें साल में कुल 32 जोडों को निकाह के पाकीजा बंधन में बांधा गया. विवाह समारोह में हाफीज जमील साहब मालेगांववाले, लियाकत अली मीरसाहब, हाजी सज्जाद हुसैन ने समयोचित विचारों में विगत दस वर्षो में हुसैनी वेलफेअर सोसाइटी द्वारा किए गए कार्यां का गौरवपूर्ण उल्लेख किया. सोसाईटी के अध्यक्ष सज्जाद हुसेन ने बताया कि गरीब तबके के जो अभिभावक महंगाई के दौर में निकाह का खर्च नहीं उठा पाते उनके लिए बेटियां बोझ न रहे इस उद्देश्य को लेकर सोसाईटी की ओर से प्रतिवर्ष सामूहिक निकाह पडवाया जाता है.
इस विवाह समारोह में जहां नगर के गणमान्य शामिल हुए वहीं सोसायटी की ओर से विवाह का पूरा खर्च वहन किया गया. जिसमें बारातियों का भोजन, दुल्हन के कपडे तथा घरेलू इस्तेमाल की सामाग्री शामिल थी. उपस्थित मान्यवरों का आभार अर्शद हुसैन ने व्यक्त किया. इस पवित्र समारोह में नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिए विधायक गोपीकिशन बाजोरिया, विधायक बलीराम सिरस्कार, पूर्व मंत्री खान मोहम्मद अजहर हुसेन, मुकीम अहमद, फरीद पहलवान, ऐनुल हक कुरेशी, किशोर मानवटकर, हाजी मुदाम साहब, हसन कादरी, इस्माईलभाई टीवीवाले, अब्दुल जब्बार, डा. खान अजहर परवेज विशेष तौर पर उपस्थित थे.
File Pic