Published On : Fri, Jul 19th, 2019

मानकापुर प्राचीन शिव मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ संपन्न

Advertisement

नागपुर : अखंड भारत युवा विचार मंच की ओर से सावन के उपलक्ष्य पर व बरसात के लिए मानकापुर के प्राचीन शिव मंदिर में सामूहिक सुंदर कांड पाठ किया गया. इस अवसर पर परिसर व संस्था के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे. पाठ का आरंभ सदाशिव के अभिषेक से किया गया. पश्चात सुंदर कांड पाठ आरंभ किया गया.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, भागवत सिंह खंगार, लोकनारायण पांडे, दीपक पांडे, अमोद राय, मदन दुबे, रामनारायण मिश्रा, मुन्ना पांडे, अजय मोदी, ओम सरोदे, रणविजय सिंह, रूपेश राय, संदीप खंगार, विक्की दुबे, रामकृपाल मिश्रा, कृष्णा कुमार पांडे, कमलेश राय, विनोद मिश्रा, अनिल तिवारी, आशीष गुप्ता, मीता गुप्ता, सरला पांडे, वैशाली तलवे, रमेश सिंगर, दुर्गा दास, अशोक गांधी, बाबा हजारे, घनश्याम गजभिए, श्रवण साहू, मूलचंद गुप्ता, सोमवती साहू सहित अन्य उपस्थित थे.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement