Published On : Fri, May 5th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

ताडोबा जंगल सफारी के लिए उपराजधानी पहुंचे मास्टर ब्लास्टर

नागपुर: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर गुरुवार को नागपुर एयरपोर्ट पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी अंजलि तेंदुलकर भी मौजूद थीं। मालूम हो कि तेंदुलकर हर साल अपने परिवार के साथ चंद्रपुर स्थित ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व का दौरा करते हैं। इसी को बरकरार रखते हुए सचिन गुरुवार को परिवार सहित नागपुर पहुंचे। नागपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सचिन सीधे ताडोबा के लिए रवाना हो गए। दरअसल महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर जंगल सफारी के दीवाने हैं।

कुछ दिन पहले सचिन ने उमरेड करंदला अभयारण्य में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया था। गुरुवार को सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ एक बार फिर जंगल सफारी के लिए उपराजधानी पहुंचे। उनके साथ उनके कुछ करीबी दोस्त भी थे।

Gold Rate
Friday 14 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,300 /-
Gold 22 KT 80,300 /-
Silver / Kg 97,400 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सचिन और उनका परिवार नागपुर से सड़क मार्ग से ताडोबा के लिए रवाना हुआ। सचिन के नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने की खबर सुनने के बाद फैन्स की भीड़ लग गई थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने सचिन से गर्मजोशी से मुलाकात की। गुरुवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वन्य जीवों की गणना की जानी है।

Advertisement