नागपुर: नागपुर महापौर और महाराष्ट्र महापौर परिषद् की उपाध्यक्षा नंदा जिचकर की मांग पर राज्य महापौर परिषद् की १८ वीं बैठक नागपुर में आयोजित की जा रही है. इस परिषद् में मार्गदर्शन के लिए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया गया है.
राज्य महापौर परिषद् के अध्यक्ष व बृहन्मुंबई मनपा के महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के पत्र अनुसार परिषद् की १८ वीं बैठक नागपुर में ठीक १२ बजे आयोजित की गई है. इस परिषद् में बृहन्मुंबई महानगरपालिका, ठाणे महापौर मिनाक्षी शिंदे, नवी मुंबई महापौर जयवंत सुतार, कल्याण-डोंबिवली महापौर विनीता राणे, उल्हासनगर महापौर मीणा आयलानी, भिवंडी-निजामपुर महापौर जावेद दलवी, मिरा –भाईंदर महापौर डिम्पल मेहता, नाशिक महापौर रंजना भानसी, मालेगाव महापौर शेख रशीद शेख शफी, पिंपरी-चिंचवड महापौर राऊल जाधव , पुणे महापौर मुक्त टिळक ,सांगली-मिरज- कुपवाड शहर महापौर संगीता खोत, सोलापुर महापौर शोभा बनशेट्टी, कोल्हापुर महापौर स्वाति येवरुजे, औरंगाबाद महापुर नंदकुमार घोडले, नांदेड-वाघाळा शहर महापौर शिला भवरे, अकोला के महापौर विजय अग्रवाल, अमरावतीमहापौर संजय नरवने, नागपुर, जळगाव शहर महापौर सिमा भोळे, अहमदनगर महापौर सुरेखा कदम, धुळे महापौर कल्पना महाले,वसई-विरार शहर महापौर रुपेश जाधव, परभणी महापौर मीणा वरपुडकर ,लातूर, चंद्रपुर महापौर अंजली घोटेकर, पनवेल महापौर कविता चौथमल महानगरपालिका के महापौर उपस्थित रहेंगे। जिन्हें मार्गदर्शन करने हेतु परिषद् के अध्यक्ष ने राज्य के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है.
उल्लेखनीय यह है कि समाचार लिखे जाने तक मनपा प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. इसलिए आयोजन स्थल के संदर्भ में वे खुद को अनभिज्ञ बतलाते नजर आए.