Advertisement
मुंबई: कोल्हापुर महानगरपालिका में सोमवार को हुए चुनाव में राकांपा की सरिता मोरे 41 वोट हासिल कर महापौर चुनी गई है। भाजपा – ताराराणी गठबंधन की जयश्री जाधव को 33 वोट मिले और वह पराजित हुई हैं।
कोल्हापुर महानगरपालिका में सोमवार को हुए महापौर चुनाव में शिवसेना के 4 नगरसेवक तटस्थ रहे, जबकि 5 नगरसेवकों को जाति प्रमाणपत्र न होने की वजह से अपात्र घोषित कर दिया गया है।
कोल्हापुर महानगर पालिका में महापौर चुनाव में सोमवार को महानगर पालिका में नगरसेवकों को प्रवेश दिए जाने के मुद्दे पर राकांपा -कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस की झड़प हो गई थी। राकांपा के विधायक हसन मुश्रीफ व कांग्रेस के सतेज पाटील ने सुरक्षा रक्षकों से नगरसेवकों को प्रवेश दिए जाने की बात की थी। इस पर कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव इन दोनों पर भडक़ गए थे।