नागपुर: भाजपा नगरसेविका के देवर द्वारा मनपा कर्मी को पीट पीट कर आइसीयू पहुंचाने और मनपा कर्मी के पक्ष में न्याय हेतु आज काम बंद आंदोलन पर महापौर ने कहा कि मनपा प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहल की है। उक्त बयान महापौर ने काम बंद आंदोलन करने वाले कर्मियों के शिष्टमंडल से मिलने के पूर्व कहा।
महापौर ने यह भी कहा कि हम कर्मचारी के पक्ष में है,दोषी कोई भी हो सजा मिलनी ही चाहिए।
पिछले ३ दिन से शहर बस सेवा बंद के सवाल पर महापौर ने कहा कि ऑपरेटरों से बातचीत का दौर जारी है । मनपा पर ऑपरेटरों का १४ — १४ करोड़ का बकाया है। उन्हें मनपा १– १ करोड़ देने को तैयार है लेकिन उनकी मांग है कि उन्हें कम से कम ३–३ करोड़ मिले। बातचीत का दौर जारी है,जल्द ही मसला सुलझा लिया जाएगा।
महापौर ने विदेश दौरे में पुत्र को लेे जाने के सवाल में उन्होंने कहा कि अब मामला खत्म हो चुका है । क्यूंकि कोई दौरा में कोई गलती नहीं थी ।