Published On : Wed, Jun 3rd, 2020

कुख्यात आरोपी रोशन शेख गैंग पर मकोका की कार्रवाई

नागपूर – नागपूर शहर में गुंडागर्दी, ब्लैकमेलिंग, मारपीट ,पिस्टल रखने, लोगों को धमकाने के कुख्यात आरोपी रोशन शेख समेत उसके गैंग के 6 आरोपियों पर मकोका लगाया गया है. इसमें मुख्य अंकित पाली, अभिषेक सिंह, खानु शामिल है.

याद रहे की पिछले दिनों रोशन शेख का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वह कार चला रहा था और उसके हाथ में पिस्टल थी. इसके बाद ही शहर में इसको लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थी. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजमाने की तरफ से शहर पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय को केस फाइल भेजी गई थी. जिसके बाद इस मामले की गंभीरता को लेकर पुलिस आयुक्त द्वारा उसपर और उसकी गैंग पर मकोका की कार्रवाई की गई.

Gold Rate
Saturday 01 March 2025
Gold 24 KT 85,300 /-
Gold 22 KT 79,300 /-
Silver / Kg 94,700 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसको गिरफ्तार करने के बाद कई पीड़ितों ने सामने आकर रोशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.इसके घर पर छापा मारने पर करोडो रुपए की एफडी भी पायी गई थी.

Advertisement