Advertisement
भाजपा मीडिया सेल के पदाधिकारि यों के नामों की घोषणा की जिसमें नवनाथ बन को मीडिया प्रमुख बना या गया है.केशव उपाध्ये मुख्य प्रवक्ता , विश्वास पाठक व अजित चव्हाण सहमुख्यप्रवक्ता बनाए गए.
साथ ही 9 अन्य प्रवक्ताओं के साथ ही 31 पैनलिस्ट राज्य भर में नियुक्त कि ये गए हैं.
नागपुर से पैनलिस्ट सदस्यों में 5 कार्यकर्ताओं का समावेश किया गया है जिसमें शहर अध्यक्ष व विधायक प्रवीण दटके, धर्मपाल मेश्राम, मिलिंद लिंकानडे, शिवानी दानी और चंदन गोस्वामी का समावेश है. अपनी नि युक्ति यों पर सभी ने बावनकुले का आभार व्यक्त कि या है.