Published On : Sat, May 6th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

प्रशासन के साथ ‘चेक एंड बैलेंस’ प्रणाली के जरिए अहम भूमिका निभाती है मीडिया

Advertisement

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा

नागपुर: हम समाचार पत्रों में दैनिक रिपोर्टों से सामाजिक समस्याओं के बारे में जागरूकता प्रदान की जाती है। शहर में अपराध में वृद्धि, अपराध में एक अलग मोड़ की खबर या खोजी पत्रकारिता के माध्यम से प्राप्त समाचार पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण हो जाता है। हम अपराध या पुलिस विभाग की समाचार पत्रों की रिपोर्ट को रचनात्मक आलोचना के रूप में देखते हैं, यह हमारे लिए एक ‘चेक एंड बैलेंस’ प्रणाली की तरह काम करता है। नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस या प्रशासन में मीडिया की भूमिका इस संबंध में महत्वपूर्ण है। ‘विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर केंद्रीय जनसंपर्क ब्यूरो, फील्ड कार्यालय, नागपुर, पत्र सूचना कार्यालय, नागपुर, प्रेस क्लब, नागपुर और सूचना एवं जनसंपर्क महानिदेशालय, नागपुर के सहयोग से ‘मीडिया की स्वतंत्रता वर्तमान युग और भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अमितेश कुमार मुख्य अतिथि थे। राज्य सूचना आयोग, नागपुर खंडपीठ के सूचना आयुक्त राहुल पाण्डे, संपादक श्रीपाद अपराजित, प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्रा, जिला सूचना अधिकारी नागपुर, प्रवीण टाके केंद्रीय जनसंपर्क ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर के उप निदेशक शशिन राय, रक्षा जनसंपर्क अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय उपस्थित थे।

Today’s Rate
Saturday 05 Oct. 2024
Gold 24 KT 76,100/-
Gold 22 KT 70,800/-
Silver / Kg 93,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि डिजिटल मीडिया को रिपोर्टिंग करते समय आत्म-नियंत्रण बनाए रखना चाहिए और संवेदनशील समाचारों को संभालने के लिए डिजिटल मीडिया के लिए एक निगरानी प्रणाली बनाई जानी चाहिए।

Advertisement

राज्य सूचना आयुक्त नागपुर खंडपीठ के सूचना आयुक्त राहुल पाण्डेय ने विचार व्यक्त किया कि मीडिया की विश्वसनीयता बनी रहेगी तभी मीडिया की स्वतंत्रता अक्षुण्ण रहेगी।

मीडिया की आजादी की वकालत करने में युवा मीडियाकर्मी भले ही थोड़े आलसी हैं, लेकिन पत्रकारिता इस अंधेरे को दूर कर उसमें रोशनी लाने का जरिया है। संपादक श्रीपाद अपराजित ने कहा कि पत्रकारिता सत्य का मार्ग है।

नागपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप मैत्र ने कहा कि मीडिया साक्षरता की सामग्री का मतलब कुछ भी लिखना नहीं है, सामाजिक स्वास्थ खराब न हो इसका ख्याल रखना जरूरी है और पत्रकारिता को और गहरा करने की जरूरत है। केंद्रीय जनसंपर्क ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, नागपुर एवं पत्र अधिसूचना कार्यालय के उप निदेशक शशिन राय ने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों को मीडिया की आजादी के लिए कितना प्रयास करना पड़ता है, यह जानने के लिए आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रक्षा जनसंपर्क अधिकारी रत्नाकर सिंह ने कहा कि मीडिया प्रतिस्पर्धी युग में मजबूत। कहा जाता है कि लोकतान्त्रिक युग में जनसंचार माध्यमों का महत्व अद्वितीय है।

कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना अधिकारी प्रवीण टाके ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यालय सूचना निदेशक कार्यालय नागपुर के मीडिया समन्वयक अनिल गडेकर ने किया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने भी प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया। संगोष्ठी कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया कार्यालयों के पदाधिकारी, जनसंचार विभाग के छात्र, मीडिया प्रतिनिधि शामिल हुए।