Published On : Thu, Apr 27th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

खरीफ सीजन की तैयारी के लिए बैठक आयोजित

नागपुर। ‘जत्रा शासकीय योजनाची सर्वसामान्याच्या विकासाची’ अभियान को बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है। जिसके तहत बुटीबोरी तालुका के तामसवाड़ी और महलापुर में कल खरीप-पूर्व तैयारी बैठकें आयोजित की गईं। इस समय, किसानों को मिट्टी की जुताई, सोयाबीन और कपास का चयन, अरहर की किस्म, सोयाबीन बीज अंकुरण क्षमता का परीक्षण, बीज प्रसंस्करण एफआईआर विधि, कपास और अरहर साड़ी वरम्बा विधि, सोयाबीन बीबीएफ, बेल्ट विधि, साड़ी पर काटने की विधि के बारे में जागरूक किया गया। वरम्बा, बीज खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें, महादबत, रगररोहयो, पीएमएफएमई योजना, मृदा परीक्षण, दशपर्णी अर्क तैयार करने सहित अन्य योजनाओं का मार्गदर्शन किया गया।

इस अवसर पर तमसवाड़ी सरपंच नामदेव भोंगे, मंडल कृषि अधिकारी युवराज चौधरी, प्रगतिशील किसान शेषराव भूटे, कृषि मित्र प्रफुल्ल पोहुरकर सहित अन्य किसान, कृषि सहायक लता तोंगलवार उपस्थित थे।

Gold Rate
Tuesday 18 Feb. 2025
Gold 24 KT 85,800 /-
Gold 22 KT 79,800 /-
Silver / Kg 96,900 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आगामी खरीफ सीजन की तैयारी में आम आदमी के विकास अभियान के तहत कृषि विभाग की टीम द्वारा भिवापुर तालुका में सरकार की निष्पक्ष सरकारी योजनाओं का शुभारंभ किया गया है।

भिवापुर तालुका के महलापुर में किसानों की बैठक हुई। बैठक में भिवापुर के तालुका कृषि अधिकारी राजेश जारौंडे ने संगोष्ठी के माध्यम से किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, फसल प्रतियोगिता, कृषि यंत्रीकरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की विस्तृत जानकारी दी। भिवापुर मंडल कृषि पदाधिकारी अधा ने फल बाग रोपण, महाडीबीटी गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना बीमा योजना, भाऊसाहेब फंडकर फल बाग रोपण योजना आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

नंद कृषि परिषद खुजे ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के संबंध में किसानों का मार्गदर्शन किया। प्रश्नोत्तर सत्र के माध्यम से किसानों की शंकाओं का समाधान किया गया। इस बैठक में कृषि सहायक काले, रामेश्वर जाधव एवं राहुल जाधव एवं सरपंच बालू वराडे उपस्थित थे। तत्पश्चात भिवापुर तालुका के कृषि पदाधिकारी ने कृषि विभाग के माध्यम से माणिक शिवा पाटिल के कृषि अभियान के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण किया।

Advertisement