नागपुर – कोलमाईन्स वर्कर्स क्रेडीट को-ऑपरेटीव्ह सोसायटी लि. पाटणसावंगी माईन, तालुका सावनेर, जिल्हा नागपुर की 31 वी वार्षिक अधिमंडल की सभा दि. 22 सितंबर 2021 रोज बुधवार को सुबह 11.00 बजे संस्था के अध्यक्ष मार्तण्ड व्ही. खंगार इनके अध्यक्षता मे धनंजयराव गाडगीळ सहकारी प्रबंध संस्थान नागपुर मे ऑनलाइन सिस्टम द्वारा सपन्न हुई. सभा मे प्रमुख अतिथी धनंजयराव गाडगीळ सहकारी प्रबंध संस्थान नागपुर के निदेशक बी. वसंथा नाईक इनके द्वारा कार्यक्रम का दिप प्रज्वलन एवं माता सरस्वती, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर एवं पुर्व अध्यक्ष स्व. सी.जी.मोजे इनकी प्रतिमा को माल्य अर्पण किया. सभा मे सन 2020-21 मे स्वर्गवासी हुए सभासदों को भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित की.
सभासदों के पाल्य जो 10वी एवं 12वी के परीक्षा मे 60% से उपर गुणवंत छात्रों को रूपये 700/- से 3000/- तक राशी का बक्षिस एवं प्रशस्तीपत्र वितरण एवं 124 सेवानिवृत वेकोली कामगार सभासदों को शाल-श्रीफल-स्मुती चिन्ह देकर संस्था कार्यालय मे सत्कार बाबत जानकारी दी. संस्था मे चल रही सेवानिवृत सभासद कल्याणनिधी योजना अंतर्गत रूपये 7000/- राशी का वितरण होता है. आजतक कुल 1887 सभासदों ने लाभ लेकर संस्था ने रूपये 12939214/- राशी प्रदान की है. 33 सभासदोंकी की मृत्यु, 3 कॅन्सर रोगग्रस्त सभासद एवं 48 सभासदोंकी बेटीयों के विवाह मे भेटवस्तु इस तरह कुल रू. 243832/- आर्थिक सहायता अनुदान प्रदान किया. संस्था के अध्यक्ष मार्तण्ड व्ही. खंगार ने अध्यक्षीय भाषण मे कहा की, संस्था को इस वर्ष रूपये 3 करोड 85 लाख नफा हुवा. कोरोना प्रादुर्भाव से सभासदों को आर्थिक परेशानी होने से संस्था ने कर्ज पर एक प्रतिशत ब्याज दर कम किया.
संस्था के व्यवस्थापक जे.एम.महल्ले ने प्रस्तावना पढकर बताया की, संस्था को सन 2017-18 के कामकाज पर महाराष्ट्र शासन द्वारा ‘‘ सहकार निष्ठ पुरस्कार ‘‘ सहकार मंत्री के करकमलो द्वारा प्राप्त हु्वा. इस पुरस्कार के लिए संस्था पर दृढ विश्वास एवं सही योगदान के लिए सभासदों का मन पुर्वक आभार माना। सभा मे सभासदों को ऑनलाइन सहकार प्रशिक्षण डॉ. रूपकुमार पगरवार एवं अडव्होकेट श्री. प्रशांत शिर्के ने दिया. संस्था के सभासदों ने ऑनलाइन जुडकर सहभाग लिया. उपाध्यक्ष रोहिणीप्रसाद तिवारी ने संस्था का लेखा-जोखा पढकर ऑनलाइन सभा विषय सुचीनुसार कार्यवाही पुर्ण कर सभासदो ने ठराव पारीत किये.
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेश्वर चांदेकर व आभार प्रदर्शन व्यवस्थापक जे.एम.महल्ले ने किया. सभा मे संस्था के संचालक बबन भड, उपासराव डडुरे, अरूण चापले, शरद राजुरकर, राजु खुबाळकर, रामशरण कैथवास, चंद्रकलाबाई वाळके, उर्मिलाताई घरडे उपस्थित थे तथा शिवकुमार चौव्हाण, अरूण फाले, ईश्वर नगराळे, सुभाष पांडे ऑनलाइन उपस्थित रहकर सहभागी हुए. संस्था के सिस्टम मॅनेजर विजय भक्ते, कर्मचारी दिलीप पांडे, प्रशांत देशमुख, बबन हिवरकर, देवेंद्र ताराम, रविशंकर कैथवास, भगवान भुजाडे, संजय शेंडे ने सहकार्य किये.