Published On : Mon, May 6th, 2019

मेगा ब्लॉक बढ़ाएगी गर्मियों में रेल यात्रियों की परेशानियां

नागपुर: छूट्टियों के सीजन में सफर करने वाले यात्रियों को मेगा ब्लाक के चलते परेशानी का सामना करन पड़ सकता है. क्योंकि कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी और कुछ का परिचालन देरी से किया जाएगा. इनमें उत्तर मध्य रेलवें में 18 से 29 मई के बीच 12 दिनों के लिए धौलपुर-झांसी सेक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग सहित न्यू गुडस शेड को चालू करने हेतु नॉन-इंटरलाकिंग किया जाएगा.

इसके चलते नागपुर होकर चलने वाली ट्रेन 12807/12808 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस, 12803/12804 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्वर्णजयंती एक्सप्रेस को रद्द किया जाएगा. इनमें ट्रेन 12807 समता एक्सप्रेस 18 से 29 मई तक 5 दिन में यानी 9 फेरियां, 12808 समता एक्सप्रेस 20 से 31 मई तक 5 दिन यानि 9 फेरियां, 12803 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 17 से 27 मई (द्वि साप्ताहिक) की 4 फेरियां, 12804 स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 19 मई से 29 मई तक 4 फेरियां रद्द रहेगी.

Gold Rate
Thursday 06 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

2 घंटे देरी से चलेगी इंटरसिटी
उधर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना सेक्शन में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. इसके लिए 27 मई तक कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 व 27 मई को इतवारी से 2 घंटे, इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 18 मई को 4 घंटे, गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 17 मई को 3.30 घंटे, इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 मई को 1 घंटे विलंब से इतवारी से छूटेगी. इसी तरह, टाटानगर-इतवारी पैसेंजर 12 व 26 मई को टाटानगर से 4 घंटे, गेवरा रोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस 12 व 27 मई को गेवरा रोड से 3 घंटे की देरी से चलाया जायेगा.

Advertisement