लकडगंज थाने में नाग विदर्भ चेंबर आॅफ कामर्स एवं विभिन्न व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारीयो की सभा आयोजित हुई।
नागपुर: लकड़गंज थाने में विदर्भ के व्यापारियों की शीर्ष संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स, दि होलसेल ग्रेन एंड मर्चेन्ट एसोसिएशन कलमना और अनाज मार्केट ,दि होलसेल ईतवारी किराणा मर्चन्ट एसोसिएशन सराफा एसोसिएशन तथा अन्य एसोसिएशन की सभा आयोजित की गई।
इस अवसर पर मंच में पी आई नरेंद्र हिवरे ,लकड़गंज झोन महानगर पालिका की सहायक आयुक्त साधना पाटिल, सतरंजिपुरा झोन के सहायक आयुक्त हुमणे साहब, पुर्व नागपुर विभाग यातायात के थानेदार दुबे साहब, एवं प्रमुख रूप से नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के उपाध्यक्ष अर्जुनदास आहुजा, संजय अग्रवाल, फारूकभाई अंकबानी, सचिव राम अवतार तोतला, दि होलसेल ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, सचिव प्रताप ए मोटवानी दि होलसेल किराणा मर्चन्ट संघ के कार्यकारिणी सदस्य अशोक वाघवानी सराफा एसोशियन के सचिव राजेश रोकडे नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के कार्यकारणी सदस्य एवं केंद्रीय पुलिस शांतता कमेटी के सदस्य शंकर बी सुगंध आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। लकडगंज थाने के थानेदार नरेंद्र हिवरे साहब एवं हुमणे साहब ने सभी को जानकारी देते हुए बताया की सभी व्यापारी सरकारी निर्देशों के अनुसार ही अपनी दुकाने चालु करे।
रात्रि में ९ बजे से कर्फ्यू लगा हुआ है। इसलिए अपनी दुकाने रात्रि में जल्द से जल्द बंद करके दुकानदार एवं दुकान के कामगार रात्रि में ९ बजे के पहले अपने घर में पहुच जाए। दिशा निर्देशो के अनुसार दुकाने खोले जिस दिशा की दुकान बंद रहेगी उस दिशा में दुकानदार एवं ग्राहक पार्किग करे।
दुकान में १० प्रतिशत या निर्देशो के अनुसार कामकारो से दुकान में सोशल डिस्टेंस के नियमो अनुसार काम करवाए ।ग्राहक एवं दुकान के कामगारों का थर्मामीटर से जाॅच करके ही सभी को दुकान में प्रवेश दे। आड और ईवन के तहत रविवार के दिन जिन व्यापारियों को दुकान खोलने का नंबर आएगा उन्हें रविवार को दुकाने खोलनी होंगी अगर व्यापारी चाहे तो स्वेच्छा से रविवार का अवकाश ले सकता पर वह दूसरे दिन दुकान नही खोल सकता ।
दुकानों में भिड इकठ्ठा न हो इसलिए नागपुर महानगर पालिका के मुख्य कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम से महानगर पालिका के अधिकारी नजर रखे हुए है।ज्यादा संख्या में लोग इकठ्ठा हुए या नियमो का उलंघन करने पर कानुनी कारवाई की जाएगी। प्रताप मोटवानी ने लॉक डाउन के समय मे पुलिस और मनपा द्वारा किये गए साहसिक कार्य की सराहना कर कहा कि इन्होंने जो मानवता की सेवा की है।।इसे कभी भुलाया नही जा सकता।।ईश्वर के रूप में पुलिस ने इस संकट के समय कार्य किया है।सभी ने ताली बजाकर समर्थन किया। इस अवसर पर अर्जुनदास आहुजा संजय अग्रवाल फारूकभाई अंकबानी राम अवतार तोतला संतोष अग्रवाल प्रताप मोटवानी शंकर बी सुगंध अशोक वाघवानी राजेश रोकडे ने अपने अपने विचार प्रकट किए। सभी का परिचय राजेश पोकढे़ एवं आभार पंकज दांडे़ ने माना।