Advertisement
नागपुर : मनपा स्थाई समिति अध्यक्ष श्री प्रदीप वसंतराव पोहाणे के यहाँ पर भगवान श्री गणेशजी वाटर हार्वेस्टिंग की थीम के साथ विराजमान हुए। श्री पोहाणे ने बताया कि अगर शहर के हर घर, अपार्टमेंट, कमर्शियल काम्प्लेक्स में वाटर हार्वेस्टिंग होता तो पानी की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाती
इसलिए उन्होंने अपने यहाँ गणेशजी के साथ यह थीम रखकर लोगो को वाटर हार्वेस्टिंग करने का संदेश दिया एवं उनके घर पर भी वाटर हार्वेस्टिंग किया हुआ है।
वाटर हार्वेस्टिंग के लिए मनपा की लगभग 130 जगह में से 40 जगह की फ़ाइल तैयार कर जल्द से जल्द काम सुरु करने का आदेश दिया हुआ है।
समयनुसार रोज उनके माताजी, पिताजी एवं परिवार के हर सदस्य भगवान की पूजा, अर्चना, आरती, प्रसाद का कार्यक्रम करते है।