नागपुर: महामेट्रो की और से २१ जून को शाम ४ बजे ‘मेट्रो संवाद’ का आयोजन सीताबर्डी इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन पर किया गया है । महामेट्रो के विविध स्टेशनों पर व्यायसायिक उपयोग के लिए जगह उपलब्ध है । मेट्रो संवाद में महामेट्रो के वरिष्ठ अधिकारी मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध जगह तथा तत्संबंधी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थितों को प्रदान करेंगे ।
महामेट्रो नागपुर के तहत कस्तूरचंद पार्क से खापरी तथा सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्यनगर तक मेट्रो सेवा संचालित की जा रही है । मेट्रो स्टेशन पर व्यावसायिक उपयोग के लिए उपलब्ध जगह पीपीपी तत्व तथा लीज पर आबंटित करने हेतु निविदाएं जारी की गई है ।
इच्छुक व्यवसायी पसंदीदा स्टेशन पर उपलब्ध व्यायसायिक जगह निविदा के माध्यम से प्राप्त कर सकते है । व्यावसायिक उपयोग के लिए सीताबर्डी इंटरचेंज, गड्डीगोदाम , छत्रपतिनगर ,जयप्रकाश , उज्जवलनगर, मेट्रो स्टेशन के समीप व्यावसायिक उपयोग के लिए ५,५३२ वर्गमीटर जगह उपलब्ध है । पीपीपी तत्व पर ६० वर्ष की लीज पर जगह आबंटित करने का प्रावधान किया गया है।
मेट्रो स्टेशन के आंतरिक और बहरी क्षेत्र में विज्ञापन संबंधी निविदाएं जारी की गई है । मेट्रो स्टेशन के समीप ही यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है । ५ पार्किंग स्थानों के लिए एक वर्ष अवधि के लिए निविदा जारी की गई है । महामेट्रो की ओर से इच्छुक व्यवसायियों से मेट्रो संवाद में उपस्थिति की अपील की गई है।