Advertisement
नागपूर : दिनांक १८.०३.२०२२(शुक्रवार) को धुलीवंदन के उपलक्ष्म मे ऑरेंज लाइन (कस्तुरचंद पार्क से खापरी मेट्रो स्टेशन) और अँक्वा लाईन(सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन) पर यात्री सेवा सुबह ६.३० से दोपहर ३.०० बजे तक बंद रहेंगी .
उसी दिन (१८.०३.२०२२शुक्रवार) यात्री सेवा दोपहर ३.०० से रात ९.०० बजे तक दोनो ऑरेंज और अँक्वा लाइनवर पूर्ववत रहेगी ! यात्रीयों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद है .
उपमहाप्रबंधक (कॉर्पोरेट संचार)