Advertisement
कोरोना वायरस (कोविड-१९) के बढते प्रकोप के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ऑरेंज लाईन (सीताबर्डी इंटरचेंज से खापरी मेट्रो स्टेशन) और अँक्वा लाईन (सीताबर्डी इंटरचेंज से लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन) के दरम्यान मेट्रो यात्री सेवा दिनांक ०३.०५.२०२० (रविवार) तक बंद रहेगी !
यात्रीयों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद है !