नागपुर: एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की हद में एक हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमे आरोपी ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर हत्या की है. मृतक का नाम रोशन नागराले है. इसमे आरोपी का नाम अजिंक्य तेलगोटे बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पुराने विवाद और उधारी के 2 हजार रुपए के विवाद पर यह हत्या की गई है. पुलिस की ओर से मृतक के रिश्तेदार और मित्रो ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल की.
यह जानकारी इन्होंने प्रतापनगर पुलिस को दी. जिसके बाद घटनास्थल पर प्रतापनगर पुलिस पहुँची. मृतक के मित्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. आरोपी हिरासत में होकर आगे की जांच एमआईडीसी पुलिस कर रही है.