उत्तर प्रदेश के उन्नाव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुई गैंगरेप की वारदातों के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैंडल मार्च निकालना शुरू कर दिया है।
प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मार्च में शामिल हुए हैं। 11 बजे से कांग्रेस के बाकी नेताओं ने मार्च करना शुरू कर दिया था और 12 बजे तक राहुल गांधी भी मार्च भई शामिल हुए। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता भी कैंडल मार्च में शामिल हैं।
हालांकि देर रात मार्च में निकालने की वजह से आम जनता शामिल नहीं हुई है। इस मार्च को शर्मिष्ठा मुखर्जी लीड कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के पक्ष में वह अपना संघर्ष हमेशा जारी रखेंगे। कांग्रेस के नेता ने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि जब सरकार सो जाए और देश का चौकीदार सो जाए तो उन्हें जगाने के लिए कुछ करना पड़ेगा। यह मार्च कांग्रेस दफ्तर से इंडिया तक सीमित है उसके बाद वैरिकेडिंग लगाई गई हैं। सुरेजवाला का कहना है कि बेटी बचाओ एक चेतावनी है नारा नहीं क्योंकि बीजेपी बलात्कारियों का संरक्षण कर रही हैं।