नागपुर: नागपुर स्थित डॉ बाबासाहब आंबेडकर अंतरास्ट्रीय विमानतल के निजीकरण को लेकर काम तेज हो चुका है। काम के फेज 1 के विकास के लिए मिहान द्वारा जारी किये गए बिड में पास होने वाली पांच कंपनियों को रिक्वेस्ट ऑफ़ क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट ( RFQ ) जारी किया गया। मिहान बोर्ड में लिए गए फैसले के बाद जारी की गई सूचना के मुताबिक जो पांच कंपनिया टेंडर में पास हुई कंपनियों को 14 जून 2018 तक अपना वित्तीय प्रपोजल जमा कराना है। देश के गृह मंत्रालय और राज्य सरकार ने बिड करने वाली कंपनियों को लेकर मिली हरी झंडी के बाद इन्हे ( RFQ ) के लिए निमंत्रित किया गया था। विमानतल के निजीकरण के काम के प्रथम चरण में जमा कराया जाने वाला वित्तीय प्रपोजल 1685 करोड़ का होगा। जिस भी कंपनी को काम का ठेका हासिल होता है। उसे विमानतल पर टर्मिनल बिल्डिंग,एयरफोर्स ब्लॉक,एयरक्राफ्ट पार्किंग वे,कार्गो कॉम्प्लेक्स,एटीसी ब्लॉक,फायर स्टेशन के साथ अन्य सुविधाओं का विस्तार करना होगा।
नागपुर एयरपोर्ट के नवीनीकरण को लेकर निकाली गई बिड में 6 कंपनियों में हिस्सा लिया था जिसमे से एस्सेल इंफ्राप्रॉजेक्ट,जीएमआर,जीवीके,पीएनसी इन्फ्राटेक और टाटा ग्रुप की कंपनी बिड की शर्तो को पूरा करने में कामियाब रही।