Advertisement
नागपुर: आज किसान दूध आंदोलन का चौथा दिन है. सरकार से किसी भी तरह का एसोसिएशन आश्वासन न मिलने से अब गाय भैंसों को मुख्यमंत्री की दहलीज़ पर बाँधने की चेतावनी दी जा रही है.
किसान नेता संजय सत्यकार ने कहा कि अगर अब भी सरकार ने दुग्ध उत्पाद करने वाले किसानों की सुध नहीं ली तो सोमवार को दूध देने वाली गाय भैंसों को मुख्यमंत्री के निवास पर बांधकर अनोखा आंदोलन किया जाएगा.
किसान नेता संजय सत्यकार के नेतृत्व में जिले के सभी किसान मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर अपने पालतू जानवर मुख्यमंत्री के घर बांध उन्हें भेंट कर देंगे.
By Narendra Puri