बल्लारपुर के भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार का वादा
चंद्रपुर। राज्य में भाजपा-मित्र दलों की सरकार आने के बाद पोंभुर्णा एमआईडीसी की स्थापना का मामला प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा. साथ ही, पोंभुर्णा तालुका के लिए दुग्धविकास प्रकल्प की स्थापना की जाएगी. बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार ने यह वादा किया है. पोंभुर्णा तालुका के ग्राम नवेगांव मोरे में आयोजित सभा में वे बोल रहे थे.
इस अवसर पर प्रमोद कडू, पोंभुर्णा तालुकाध्यक्ष गजानन गोरंटीवार, जिला परिषद सदस्य अल्का आत्राम, पंचायत समिति सभापति बापू चिंचोलकर, पंचायत समिति सदस्य महेश रणदिवे, भारती कन्नाके, कृउबा समिति सभापति राहुल संतोषवार, उपसभापति हरीश ढवस आदि भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुनगंटीवार ने इसके बाद चिंतलधाबा, उमरी पोतदार और बोर्डा झुल्लुरवार गांवों का भी दौरा किया। इन गांवों में भी उन्होंने आम सभाओं को संबोधित किया. तालुका के सातारा तुकुम, जाम तुकुम, जामखुर्द, थेरगांव, घोसरी, देवाडा बुज, जुनगांव, पिपरी देशपांडे, दिघोरी आदि गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संवाद साध चुके हैं. हर गांव में उन्हें भारी प्रतिसाद मिल रहा है.