सिंदेवाही (चंद्रपुर)। तालुका के सावरगांव के समीप जंगल के नाले के पास एक लापता व्यक्ति की लाश मिली.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जादूटोना के संदेह की वजह से एक व्यक्ति की हत्या होने की घटना को तीन दिन ही हुए थे, वही तीन दिनों से लापता अनिल राजाराम कांबले (35) की लाश सावरगांव के जंगल के नाले के पास बरामद हुई. जिससे परिसर में हड़कंप मच गया है, गांव में अलग-अलग चर्चाएं हो रही है.
सिंदेवाही पुलिस थाने के अंतर्गत सावरगाटा में 24 अक्टूबर को जादूटोना के संदेह में राजेंद्र ठाकरे की बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई थी. तबसे सावरगाटा के अनिल कांबले गांव से लापता हुआ था. उसको ढूंढने के लिए परिवार और गांववासीयों ने पूरा परिसर छान मारा, लेकिन उसका कोई पता नही चला. दरम्यान सुबह खेत में जा रहे एक व्यक्ति को अनिल की लाश दिखाई दी. उसने तुरंत पुलिस को सुचना देकर घटनास्थल का पंचनामा किया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जाँच शुरू की है.
File Pic