नागपुर: पूर्व नागपुर के एक मतदान केंद्र पर शाम के वक़्त क्षेत्र के विधायक कृष्णा खोपड़े और कुछ पुलिस कर्मियों के बीच शाब्दिक झड़प हुई, जिसे उस जगह मौजूद किसी अज्ञात शख्स ने अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में विधायक खोपड़े उन पुलिस कर्मियों को डपट रहे हैं जो वहां मतदान केंद्र के बाहर खड़े नागरिकों को खदेड़ने की कोशिश कर रहे थे।
विधायक खोपड़े जब पुलिस कर्मियों से नागरिकों पर नाहक जोर दिखाने पर आपत्ति प्रकट करते हैं तो वे सभी पुलिस कर्मी एक साथ कृष्णा खोपड़े से प्रतिवाद करने लगते हैं। वीडियो में सुना जा सकता है कि पुलिस कर्मी, जिसमें किसी महिला पुलिस कर्मी की भी आवाज है, विधायक खोपड़े से इस लहजे में बात करते हैं, जैसे उन्हें कुछ समझते नहीं।
विधायक खोपड़े का भी लहजा उसी तरह का है कि वह भी पुलिस कर्मियों को कुछ नहीं समझते हैं। इतने में कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां आ जाते हैं और मामले को ठंडा करने की कोशिश करते हैं। इस बीच विधायक खोपड़े से बहस करने वाला एक पुलिस कर्मी कुछ पीछे होकर अपने एक साथी से इस तरह हाथ मिलाता है, मानो कह रहा हो, “कैसी रही!”