Published On : Tue, Apr 6th, 2021

जरीपटका में चल रहे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे आमदार प्रवीण दटके

नागपुर – महानगरपालिका स्वास्थ्य समिती सभापति मा. वीरेंद्रजी कुकरेजा व प्रभाग के सहयोगी नगरसेवकों के सहयोग से नागपुर महानगर पालिका द्वारा जरीपटका के संत सतराम दास धरमशाला, समाधी में पिछले कुछ दिनों से कोविड-RT-PCR टेस्ट और वैक्सीनेशन शिविर चलाया रहा है।

इस शिविर का परिसर के सैकड़ों नागरिक लाभ ले रहे हैं। आज आमदार व भारतीय जनता पार्टी नागपुर शहर के अध्यक्ष प्रवीणजी दटके इस शिविर का निरीक्षण करने सतराम दास धर्मशाला, समाधी पहुंचे व वहां चल रहे शिविर में डॉक्टर से मिले व उपस्थित नागरिकों से चल रहे शिविर के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर मंगलवारी जोन की सभापति प्रमिलाजी मथरानी,भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल के अध्यक्ष, संजयजी चौधरी,वार्ड अध्यक्ष मनीष दासवानी,जगदीश वंजानी, राजेश बटवानी,जय साजवानी, ठाकुर आनंदानी व जरिपटका की अनेक संस्थाओं के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Gold Rate
Saturday 22 Feb. 2025
Gold 24 KT 86,600 /-
Gold 22 KT 80,500 /-
Silver / Kg 97,200 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement