नागपुर: कल ४ जुलाई से राज्य विधानमंडल का मानसून अधिवेशन शुरू होने जा रहा हैं.पहले मानसून अधिवेशन के पूर्व,आमदार निवास में लाश मिलने की घटना ने सभी को झकझोर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसून अधिवेशन में भाग लेने हेतु विधायकों सह उनके सहायकों का आगमन शुरू हो चूका हैं.इसी क्रम में मुंबई के अंधेरी पूर्व के विधायक रमेश लटके के निजी सहायक विनोद अग्रवाल भी नागपुर पहुँच विधायक निवास,सिविल लाइन्स पहुंच कमरा क्रमांक ४६ में रुके थे.
सूत्र बतलाते हैं कि आज सुबह उक्त कमरे में उनकी लाश मिलने से हंगामा मच गया.दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उन्हें दिल का दौरा पड़ा,जिससे उनकी मृत्यु हो गई.
घटना की जानकारी उक्त विधायक लटके को दे दी गई.समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई जारी हैं.