Published On : Fri, Sep 26th, 2014

बुलढाणा : शिवसेना के विधायक शिंदे ने भर दिया पर्चा

Advertisement

MLA Shinde  (1)
बुलढाणा। 
बुलढाणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के विधायक विजयराज शिंदे ने कल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अपना पर्चा दाखिल कर दिया. इस मौके पर शिवसेना के जिला संपर्क प्रमुख सांसद प्रतापराव जाधव और जिला प्रमुख दत्ता पाटिल अनेक पदाधिकारियों के साथ उपस्थित थे.

विधायक शिंदे के संपर्क कार्यालय शिवालय के पास सुबह दस बजे से ही भीड़ लगनी शुरू हो गई थी. वहीं सुबह 11 बजे हुई एक सभा में सांसद प्रतापराव जाधव ने कहा कि उम्मीदवार का नाम ही विजय है, इसलिए विजय मिलना तो तय ही है. विजयराव शिंदे ने भी मतदाताओं से खुद के लिए वोट मांगा. जिला प्रमुख दत्ता पाटिल और जिला परिषद में विपक्ष के नेता अशोक इंगले ने भी भाषण किया.

MLA Shinde  (2)
इसके बाद एक रैली निकाली गई, जो संगम चौक, जयस्तंभ चौक, बाजार लाइन, कारंजा चौक, गर्दे हॉल, स्टेट बैंक चौक होते हुए वापस शिवालय पहुंची. उसके बाद शिंदे ने अपना पर्चा दाखिल किया. इस अवसर पर जाधव और पाटिल के अलावा महिला आघाड़ी की जिला प्रमुख सिंधुताई खेड़ेकर, चंदा बढ़े, उपजिला प्रमुख शांताराम जगताप, तालुका प्रमुख भोजराज पाटिल, अर्जुन दांडगे, जिला परिषद में विपक्ष के नेता अशोक इंगले, पुरुषोत्तम नारखेड़े, जालिंदर बुधवत, हरि सिनकर, संजय धंदर, सुखदेव शिंबरे, रामदास चौथनकर, शरद टेकाले, गणपत दांडगे, रवि पाटिल, सुभाष पवार, विट्ठल येवले, हेमंत खेड़ेकर, राजेश ठोंबरे, पुरुषोत्तम हेलगे, गजेंद्र दांदडे, मनोज यादव, गोविंदा खुमकर, मुन्ना बेगानी सहित अनेक नगरसेवक, जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य, शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित थे.

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 94,100/-
Gold 22 KT 87,500/-
Silver / Kg - 92,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

MLA Shinde rally  (3)
MLA Shinde rally

Advertisement
Advertisement