नागपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर व्यक्तिगत लाभ और सार्वजनिक प्रकृति के विभिन्न कार्य किए जाते हैं। वर्तमान में राज्य में मनरेगा के अंतर्गत 38 हजार से अधिक कार्य चल रहे हैं। मनरेगा आयुक्त शांतनु गोयल, (भाप्रसे) ने कलमेश्वर तालुका में म्हासेपठार और लोहगढ़ ग्राम पंचायत के तहत चल रहे कुछ कार्यों का औचक निरीक्षण किया।
उक्त दौरे में आयुक्त ने म्हासेपठार एवं लोहगढ़ ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण, पेवर ब्लॉक, पंढन रोड, बाग रोपण, पशुशाला आदि कार्यों का निरीक्षण कर कार्य पर उपस्थित मजदूरों से बातचीत की। इस अवसर पर उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी और इन तमाम योजनाओं का लाभ उठाने के लिए उनका मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर कलमेश्वर तालुका समूह विकास अधिकारी महेश्वर डोंगरे, म्हासेपठार ग्राम पंचायत के सरपंच संजय कुबडे, लोहगढ़ ग्राम पंचायत के सरपंच नरेंद्र दाहात और मनरेगा के स्थानीय अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित थे।