Advertisement
नागपुर: विगत दो दशक से ग्राहक क्षेत्र में कार्यरत तथा संस्थापक मो शाहिद शरीफ अध्यक्ष एंटी-एडल्टरेशन कंज्यूमर सोसाइटी की ओर से ज़िलाधिकारी ग्राहक संरक्षण कल्याण परिषद में नियुक्त किए गए हैं।
ग्राहको से जुड़े अनेक मामले शिक्षा का बाज़ारीकरण, मिलावट खोरी ख़ास तौर से दूध और ईंधन के मामलों को उजागर किया और सरकारी गवाह बन कर दोषियों को सजा दिलवाई .हाल ही में 21,000 डंड जूस बेचने वाली कंपनी और एयरपोर्ट पर कम वज़न के मामले मे कार्रवाई कराई गई.
इसके अलावा अन् एक मामले कालाबाज़ारी मिलावट खोरी के सरकार के समक्ष प्रस्तुत कर कार्रवाई कराईं|