90 मोबाइल जब्त
अमरावती। ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा ने मोबाइल शापी में सेंध लगाने वाले चोर गिरोह के 2 सदस्यों को हिरासत में लिया है. जिनसे चोरी के 90 मोबाइल बरामद किये है. जिनकी कीमत 3 लाख रुपए है. पकड़े गए आरोपी मोहसीन शाह साबीर शाह (30, माहुली जहागीर) तथा इरफान शेख खालीद (30, अंजनगांव सुर्जी) है. इन आरोपियों ने और 6 चोरियों में कबूली दी है. शुक्रवार की रात अंजनगांव सुर्जी में पुलिस गश्त के दौरान एलसीबी ने इन आरोपियों को पकड़ा. जिन्होंने पूछताछ में कई चोरियों में कबुली दी. इन आरोपियों ने अंजनगांव सुर्जी में 17 दिसंबर को तनवीर खान की मोबाईल शापी व गांधी मोबाइल शापी में सेंध लगाई. जब्त मोबाइल इन्हीं दूकानों से चुराये है. इन आरोपियों ने और 3 चोरियों में कबूली दी है, जबकि माहुली जहागीर में 3 चोरियों के मामले में पुलिस उनकी तलाश कर रही थी. मोहसीन मुलताह माहुली जहागीर का रहने वाला है, जबकि इरफान शेख की माहुली में ससुराल है. इस कार्रवाई में पीआय हिरडेकर शंकर शिंपीकर, किरण वानखड़े, रामदास बावने, ज्ञानेश्वर सहारे, मुलचंद भांबुरकर, अरुण मेटे, रमेश गोरले, सुनील महात्मे, सचिन मिश्रा, अमित वानखडे ने सहभाग लिया.