घट सकती है इंपोर्ट ड्यूटी
बताया जा रहा है कि कम होते व्यापारिक घाटे के मद्देनजर सरकार सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा सकती है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस विषय पर अपनी जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है कि सोने पर आयात शुल्क घटने से मांग बढ़ेगी।
बजट के दौरान ले सकते हैं फैसला
अभी फिलहाल सोने के कीमतें 6 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं। समाचार पोर्टल इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर प्रकाशित करते हुए लिखा है कि 1 जुलाई से गोल्ड जूलरी पर सेल्स टैक्स बढ़ाने का फैसला लिए जाने के बाद सोने की स्मगलिंग बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए इंपोर्ट ड्यूटी कम करने का फैसला ले सकती है। भारतीय वाणिज्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी मनोज द्विवेदी ने कहा, ‘फिलहाल चालू खाता घाटे में सुधार हो रहा है और इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला बजट में ही लिया जाना चाहिए था।’
अभी तिथि निर्धारित नहीं
जानकारी के मुताबिक कॉमर्स मिनिस्ट्री ने वित्त मंत्रालय से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला किया जाएगा। हालांकि यह साफ नहीं है कि मंत्रालय की ओर से कब यह फैसला लिया जाएगा। इस मामले पर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। चालू खाता घाटे में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने अगस्त, 2013 में गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 10 पर्सेंट करने का फैसला लिया था। आगे देखें अपने शहर में सोने और चांदी का आज का भाव