नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) मोदी समूह अगले पांच साल में दो रियल एस्टेट परियोजनाओं में 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहा है।
समूह (पूर्व में बीके मोदी समूह) के संस्थापक भूपेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि मोदी समूह 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से दिल्ली के साकेत में एक ‘हैल्थ सिटी’ विकसित करेगा।
इसके अलावा, समूह ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मोदीपुर में शहर विकास परियोजनाओं में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की भी प्रतिबद्धता जताई है।
मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा, “साकेत परियोजना में एक शहर, अस्पताल और अन्य परियोजनाएं होंगी।….और मोदीपुर में हमारे पास नगर विकास होगा, जहां हम एक संपूर्ण शहर का निर्माण करेंगे। तब हमारे पास निवेश करने के लिए कुछ और जगह होगी।”
मोदी ने कहा कि समूह देश के बाहर भी 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है। हालांकि, उन्होंने इसके बारे में और कुछ नहीं बताया।
भूपेंद्र मोदी ने कहा, “यह कुल 8,000 करोड़ रुपये यानी करीब एक अरब डॉलर होगा।”
मोदी ने कहा कि साकेत परियोजना में 20 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल में तीन प्रमुख इमारतें होंगी। इनमें आवासीय इमारतों के अलावा अस्पताल होगा।