Advertisement
नागपुर– नागपुर विधानसभा क्षेत्र के नतीजों में दक्षिण नागपुर से भाजपा के मोहन मते जीत चुके है.
मते की भिड़ंत कांग्रेस के गिरीश पांडव के साथ थी. सुबह से ही इस सीट को लेकर नागरिकों में उत्सुकता बनी हुई थी.
मोहन मते ने 2800 वोटों से जीत दर्ज की है. पिछली बार की तरह इस बार भी यह गढ़ भाजपा के हाथों में रहा.