नागपुर : नागपुर की मोनिका सभरवाल को विश्व स्तर पर आयोजित सौंदर्य स्पर्धा में दो ताज से नवाज़ा गया. थाइलैंड में नामचीन कंपनी की ओर से आयोजित ‘मिसेस इंडिया वेस्ट वर्ल्डवाईड’ स्पर्धा में उपविजेता घोषित की गई हैं. वहीं उन्हें ‘मिसेस एन्ट्रप्रेनर’ का ख़िताब भी मिला. यह स्पर्धा ग्रीस और नई दिल्ली में आयोजित की गई थी.
स्पर्धा का प्राथमिक तरण ग्रीस में और नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में अंतिम चरण किया गया. इसके अलावा दुनिया भर से ८७ स्पर्धक इसमें शामिल हुए. जिसमें मेनका ने बाज़ी मारी. मेनका आईटी इंजीनियर हैं.
साथ ही महिला सक्ष्मीकरण अभुयान से भी जुड़ी हुई हैं. अपनी सफलता का श्रेय उनेहोंने अपने पति अर्पित सभरवाल, ससुर टीटूभाई सभरवाल को दिया है.