Published On : Thu, Jul 19th, 2018

तालिका अध्यक्ष पर बौखलाए कोहले

mla-sudhakar-kohale

नागपुर: विधानसभा में लगभग साढ़े ३ बजे औचित्य का मुद्दा उठाने का अवसर जारी था. लगभग ४० विधायक अपने अपने कार्यक्षेत्र के मुद्दे से सरकार और संभावित विभाग का ध्यान आकर्षण कर रहे थे, कि अचानक दक्षिण नागपुर के विधायक और नागपुर शहर के भाजपाध्यक्ष सुधाकर कोहले खड़े हो गए और तालिका अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी पर बफर गए.

उन्होंने कहा कि ३ दिन पहले अपने विधानसभा क्षेत्र का मामला औचित्य का मुद्दा के तहत उठाने हेतु निवेदन संबंधित से किया था. इस पर तैनात सम्बंधित कर्मी ने जवाब दिया कि यह मुद्दा २१ जुलाई के लिए आरक्षित किया तो नहीं चलेगा? इस तरह विधानसभा कर्मी द्वारा नए विधायक का अपमान किया गया. जबकि २० जुलाई को मानसून अधिवेशन खत्म हो रहा है.

Gold Rate
Friday 07 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उक्त विधायक ने इस दौरान जानकारी दी कि एक माह पूर्व उनके विधानसभा क्षेत्र में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या का मामला सामने आया था. इस घटना में परिवार की एक मात्र बची बच्ची को मामले मदद की देने के लिए यह मुद्दा उठाना चाहते थे.

लेकिन तालिका अध्यक्ष ने उन्हें जानकारी दी कि विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार कुल सदस्यों में से ४० सदस्यों को अवसर मिल चुका है,१० और शेष सदस्यों को कल अंतिम दिन अवसर दिया जाएग.

Advertisement