Advertisement
नागपुर: मनपा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत एनयूएचएम योजना के तहत मनपा मुख्यालय में शुक्रवार,सोमवार और मंगलवार तक भर्ती जारी है। सीधी भर्ती होने की वजह से अल्प जगह और अल्प वेतन के बावजूद शहर और आसपास के इलाकों से शिक्षित बेरोजगार पहुंचे हैं। मौके पर मिले डॉक्टर विजय जोशी के अनुसार शुक्रवार को 10 फुलटाइम डॉक्टर ( मासिक 45000 ), 5 स्पेशलिस्ट और 1 पार्टटाइम (24000 मासिक या प्रति विजिट 2000) की भर्ती हुई।
आज सोमवार को एएनएम नर्स ( 8614 मासिक ) की 10 पदों और जीएनएम स्टाफ नर्स ( 12000 मासिक ) के 24 पदों की भर्ती शुरू है। नर्स के लिए 346 और स्टाफ नर्स के लिए 131 आवेदन मात्र 3 घंटे में प्रत्यक्ष मुलाकात के लिए आए। कल मंगलवार को फार्मासिस्ट और लैब टेक्नीशियन के लिए भर्ती होने वाली है।