पति ने दिखाई सतर्कता, आरोपी गिरफ्तार
मोर्शी (अमरावती)। यहां के मानकर के खेत में रखवाली का काम करने वाली एक 15 दिनों की प्रसुता के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास पडोस के खेत मालिक द्वारा किए जाने की घटना मंगलवार देर रात को घटी. महिला द्वारा शोर मचाने पर उसके पति व अन्य पड़ोसियों ने उसे बचाया. आरोपी सतिश रामभाउ बोकड़े (40) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
शोर मचाने पर पकड़ाया
यहां के पेठपुरा शिवार स्थित मानेकर के खेत की रखवाली के लिए मध्यप्रदेश का एक दम्पत्ति काम करता है. महिला की 15 दिन पहले ही प्रसुती हुई. जिससे वह खेत में बनी अपनी झोपडी में आराम कर रही थी. मंगलवार की रात पडोस के खेत मालिक सतीश बोकडे ने मौका देखकर उसकी झोपड़ी में घुस गया. उसने महिला के साथ दुष्कर्म क रने का प्रयास किया. जिससे महिला ने शोर मचाना शुरु किया. पत्नी की आवाज सुनकर उसका पति भीतर गया. तो बोकड़े को वहां भद्दी अवस्था में देखकर सन्न रह गया. उसने बोकडे के गले और सिर पर लोहे की पट्टी से वार कर पत्नी को चंगुल से छुड़ाया. इस शोर को सुनकर अन्य अन्य लोग भी वहां जमा हो गए. सूचना पर मोर्शी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, आरोपी को गिरफ्तार किया है.