Advertisement
नागपुर: राज्यसंभा सांसद डॉ विकास महात्मे ने अपनी एक माह ही तनख्वाह आत्महत्याग्रस्त परिवारों को मदत के रूप में दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को महात्मे ने उन्हें सांसद के रूप में मिलने वाले मानधन 1 लाख 9 हज़ार रुपए का चेक सौपा। उनके द्वारा प्रदान की गई राशि मुख्यमंत्री सहायता निधि में जाएगी इस निधि के माध्यम से आत्महत्या करने वाले किसान परिवारों को आर्थिक मदत दी जाएगी।