Published On : Thu, Dec 6th, 2018

डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मध्य रेल ने दी श्रध्‍दांजलि

Advertisement

नागपुर: मध्‍य रेल नागपुर मंडल कार्यालय के गुंजन सभागृह में दिनांक 6 दिसंबर 2018 को डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के 62 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक एम.एस.उप्‍पल की अध्‍यक्षता में श्रध्‍दांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम संपन्‍न हुआ. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्‍फ्रा) त्रिलोक कोठारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एन.के. भंडारी, वरिष्‍ठ मण्डल कार्मिक अधिकार जी.व्‍ही. जगताप उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक एम.एस.उप्‍पल ने अपने अध्‍यक्षीय भाषण में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जी को श्रध्‍दांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ. बाबासाहब भारतीय संविधान के जनक थे और संविधान के भरोसे ही आज हम कई संकटों से बाहर आए हैं. इसलिए 61 वर्ष होने के बाद भी वे आज हमारे में जीवित हैं. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर का राष्‍ट्र निर्माण, समाज परिवर्तन एवं महिलाओं के सशक्तिकरण तथा अधिकारों के लिए बहुत बड़ा योगदान है.

Advertisement
Today's Rate
Sat 21 Dec. 2024
Gold 24 KT 76,400/-
Gold 22 KT 71,100/-
Silver / Kg 88,000/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्रध्‍दाजंलि कार्यक्रम के अवसर पर ऑल इंडिया एससी, एसटी रेलवे एम्‍प्‍लॉईज असोसिएशन के मंडल सचिव निकेश उके, सेन्‍ट्रल रेल मजदूर युनियन की प्रतिनिधि श्रध्‍दा देशपांडे तथा नैशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि योगेश मंडपे ने अपने विचार प्रकट किए. मध्‍य रेल नागपुर मंडल के अन्‍य कार्यालयों तथा डिपों में भी डॉ बाबासाहब आंबेडकर को श्रध्‍दांजलि अर्पित की गई.

Advertisement